रातू में श्रीराम मंदिर वार्षिकोत्सव की धूम
रातू में श्रीराम लला मंदिर के पहले वार्षिकोत्सव के अवसर पर कई आयोजन किए गए। झखराटांड़ स्थित मंदिर में पूजा के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया। शिव मंदिर ललितग्राम को भव्यता से सजाया गया। हंसवाहिनी क्लब...
रातू, प्रतिनिधि। श्रीराम लला मंदिर की प्रथम वार्षिकोत्सव पर रातू तथा आसपास के क्षेत्रों में कई आयोजन किए जा रहे हैं। झखराटांड़ स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शाम में खिचड़ी का वितरण किया गया। वहीं शिव मंदिर ललितग्राम में मंदिर भव्य ढंग से सजाया गया। पूरे मंदिर में आकर्षक बिजली सज्जा की गई है। काठीटांड़ चौक में हंसवाहिनी क्लब द्वारा श्रीराम की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना की गई। सदस्यों ने मौके पर प्रसाद का वितरण किया। क्षेत्र के सभी मंदिरों को सजाया गया है। मंदिरों में जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा है। वहीं कई लोगों ने अपने घरों में दीप जलाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।