सरहुल पर्व एकता और भाईचारा का संदेश देता है : जुगेश उरांव
बेडो प्रखंड के नगड़ी टोली गांव में सरहुल पूजा समिति ने सरहुल जुलूस सह मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें 13 गांव के ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर और नगाड़ा की थाप पर नाचते-गाते शोभायात्रा...

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नगड़ी टोली गांव में सरहुल पूजा समिति नगड़ी के बैनर तले शुक्रवार को सरहुल जुलूस सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सह केंद्रीय पड़हा संचालन समिति के अध्यक्ष सह पूजा समिति के संरक्षक जुगेश उरांव ने किया। इसमें 13 गांव के ग्रामीणों ने मांदर, नगाड़ा और ढाक की थाप पर नाचते-गाते शोभायात्रा निकाली। साथ ही ग्रामीणों ने घर-घर फूलखोंसी की और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। शोभा यात्रा में सखुआ पुष्पों की डालियां, सरना झंडा, कलश और बाजा-गाजा के साथ पारंपरिक वेशभूषा में पाहन एतवा धान, पुजार कोका धान, भंडारी महादेव उरांव और ललित धान समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा की शुरुआत नगड़ी टोली से की गई जो सरना स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई, जहां समिति द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीओ प्रताप मिंज, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान, सरहुल पूजा समिति बेड़ो के संरक्षक राकेश भगत, अध्यक्ष सुका उरांव, अनिल टोप्पो, प्रभात टोप्पो, एएसआई निरंजन तिवारी आफताब खान, रशीद मीर, मो युसुफ और जूही मिंज आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।