Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCelebration Erupts at Counting Center in Ranchi as Election Results Favor Supporters

पंडरा बाजार समिति के बाहर जीत पर एक साथ मनाई होली और दीवाली

रांची के कृषि बाजार समिति परिसर में शनिवार को मतगणना केंद्र के बाहर उत्सव का माहौल था। भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के समर्थकों ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। दिनभर अबीर-गुलाल और ढोल-नगाड़े की आवाजें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 23 Nov 2024 09:41 PM
share Share

रांची। शनिवार का दिन और स्थान कृषि बाजार समिति परिसर। मतगणना केंद्र के बाहर पंडरा रोड पर मतों का परिणाम सुबह से आने शुरू हुए। बीच-बीच में चुनावी परिणामों की सूचनाएं मिल रही थीं। चुनावी दौड़ में अपने प्रत्याशी के आगे बढ़ने की सूचना मिली तो कार्यकर्ता जश्न में नाचते हैं। दोपहर तक समर्थकों की भीड़ बढ़ती गयी और सभी पूरे जोश में आ गए। उनकी खुशी आसमान छूने लगी। तरह-तरह के ढोल-नगाड़े बजने लगे। मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर दिन के तीन बजे से विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं की खुशियां उफान पर थीं। शाम तक बाजार समिति के आसपास में मेले सा माहौल था। दिन के 12 बजे से शुरू हो गयी थी गहमागहमी

पंडरा मतगणना केंद्र के बाहर दिन के 12 बजे से गहमागहमी शुरू हो गयी थी। भाजपा, कांग्रेस व झामुमो पार्टी की ओर से सड़क के किनारे बनाए गए शिवर में समर्थक सबसे पहले पहुंचे। इसके बाद धीरे-धीरे पार्टी के नेताओं का आना शुरू हुआ। दिन के एक बजे जैसे ही रूझान में पार्टी उम्मीदवारों की बढ़त की सूचना मिलनी शुरू हुई कि वहां जश्न का माहौल बन गया। दिन के तीन बजे के बाद वहां आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ा के साथ ताशा पार्टी में शामिल कलाकारों की प्रस्तुति पर समर्थकों की टोलियां थिरकने लगी। सभी उमंग में डूबे कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई करते रहे। दोपहर से ही यहां रूक-रूक कर आतिशबाजी का दौर आरंभ हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। इसके अलावा मुंह मीठा कराने व सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके से आए समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार की ओर से अलग से कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी।

होली और दीवाली का नजारा

मतगणना केंद्र के बाहर दिन में दीवाली और होली का नजारा एक साथ देखने को मिला। रंग-बिरंगे अबीर और गुलाल से माहौल होलीमय हो गया था।

एलईडी पर परिणाम देखने की उत्सुकता

पंडरा मुख्य मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। यहां मौजूद पुलिसकर्मी मौका मिलते ही शिविर में और सड़क किनारे जनसंपर्क विभाग के वाहन पर लगे एलईडी पर परिणाम की जानकारी भी ले रहे थे। वायरलेस से कंट्रोल रूम को शांतिपूर्ण हालात के सूचना भी देते रहे।

कितना पहुंचा, जल्दी बताओ...

सड़क के दोनों ओर समर्थक चुनाव पणिाम जानने को बेताब थे। ठुमके लगाते समर्थक और कार्यकर्ता बीच-बीच में मोबाइल फोन पर अपनी नजर दौड़ाते रहे। शिविर में आगे खड़े होकर प्रसारण देख रहे लोगों से पूछते रहे कितना पहुंचा, जल्दी बताओ...। सूरज ढ़लने के साथ उनकी बेताबी बढ़ती गयी। कोई मोबाइल से परिणाम खंगाल रहा था तो कोई फोन से दूसरों से नतीजा जानने को आतुर दिखे।

विजयी प्रत्याशी के पहुंचने तक जमा रहे कार्यकर्ता

राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व समर्थक चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार के मतगणना केंद्र से बाहर निकलने तक कार्यकर्ता जमे रहे। कुछ सीट पर संबंधित पार्टी के प्रत्याशी की पराजय की पराजय की खबर आने के बाद वहां मौजूद नेता और कार्यकर्ता कुछ देर के लिए सहम जरूर गए थे लेकिन लगातार आ रहे अच्छे परिणाम ने सभी को अप्रत्याशित परिणाम को भूलाने में देर नहीं किया। कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया और फिर वही जयकारे, एक-दूसरे को मिठाई खिलाने और खुशियां मनाने का दौर आरंभ हो गया।

रुक-रुक कर लगता रहा जाम

दिन के एक बजे के बाद पंडरा रोड में बाजार समिति के पास मुख्य मार्ग पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा। एक समय पुलिस को सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोगों व तमाशबीन को किराने करना पड़ा। सड़क पर आतिशबाजी और अबीर-गुलाल उड़ाने के लिए जमा हुए कार्यकर्ता और समर्थकों के कारण उक्त मार्ग पर जाम लगता रहा। यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा पंडरा ओपी के थानेदार वहां खुद मौजूद थे।

राहगीर भी शामिल हुए खुशी में

विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी में राहगीर भी शामिल हुए। वहां पहुंचे राहगीरों और वाहनों पर सवार लोगों को भी लड्डू खिलाया गया। दिन के दो बजे के बाद वहां से गुजर रही स्कूल बसों पर सवार बच्चे भी जयकारे लगा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें