Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCCL Weight Tampering Investigation Official Action Planned Against CISF and CCL Officers

माप तौल अधिकारी ने कांटा घरों का किया निरीक्षण, कहा केस होगा

खलारी में सीसीएल एनके एरिया में वजन हेरा-फेरी मामले की जांच के दौरान महिला इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा ने कांटा घरों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सीसीएल अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 31 Dec 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया में वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर मंगलवार को रांची माप तौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर अधिकारी संगीता बाड़ा ने खलारी के सीसीएल इलाके के कांटा घरों की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले में सीसीएल अधिकारी, वार्षिक मरम्मत का काम करनेवाली कंपनी और कांटा घरों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी। इससे पहले केडीएच के तीन नंबर कांटा घर को छोड़कर सभी कांटा घरों के अंदर जाकर जांच की और संबंधित विभाग के कर्मी और अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा ने वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर सीसीएल की जांच टीम द्वारा दो कांटा घरों में लगी मशीन को खोलकर जांच करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सीसीएल की जांच टीम के अधिकारी ने मुझे यह बताया था कि कांटा घर में कुछ गड़बड़ी है। उसकी मशीन को खोलकर चेक करना है। लेकिन यहां दो और कांटा घरों की मशीन को खोलकर उसके पॉर्ट्स को ले जाया गया है। बिना माप तौल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मशीन को खोला जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए जांच टीम, वहां पर काम करनेवाले कर्मी और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ  मामला बनता है। रिपोर्ट तैयार कर ली गई है अनुमोदन के बाद उसे कोर्ट में भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें