Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCBSE Pre-Board Exams Begin at CM School of Excellence in Ranchi

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड टेस्ट शुरू

रांची में सीबीएससी बोर्ड परीक्षा से पहले सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड टेस्ट-टू की परीक्षाएं शुरू हुईं। इसमें 10वीं के 5,443 और 12वीं के 6,329 छात्र शामिल हैं। परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीबीएससी की बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत प्रतिशत उत्तीर्णता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार से प्री बोर्ड टेस्ट-टू की परीक्षाएं शुरू हुईं। इसमें कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 5,443 और 12वीं में पढ़ने वाले 6,329 (कुल 11,772) छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन 31 जनवरी तक होगा। पहले दिन रसायन विज्ञान, इतिहास और बिजनेस स्टडीज की परीक्षाएं हुईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सभी जिलों के शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूरा कराया जाना है। जिस विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं है, वहां सम्बंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अनुभवी शिक्षक नामित करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटिकता के लिए विद्यालयों का रैंडम सिलेक्शन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा। प्री टेस्ट के उपरांत शेष कार्य दिवसों में प्रतिदिन विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह कक्षाएं बोर्ड परीक्षा के प्रारंभ होने तक प्रति कार्य दिवसों में दो घंटे चलेंगी।

प्री टेस्ट-वन का हो चुका है आयोजन

राज्य के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र पहली बार 10वीं और 12वीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए दो बार प्री टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व दिसंबर, 2024 में भी प्री टेस्ट वन का आयोजन किया गया था। इसके परिणाम संतोषजनक पाए गए। टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जगन्नाथपुर के विद्यालय प्रबंधक एसएम ओमैर बताते हैं कि प्री बोर्ड परीक्षाएं छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करने और उनकी क्षमता को परखने में काफी मददगार होती हैं। प्री बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा का ही अनुभव कराना है, जिससे छात्र अपनी कमजोरियों को समय रहते पहचान सकें और उसपर ध्यान दें। इससे छात्र समय प्रबंधन तो सीखते ही हैं, साथ ही उनके मन से परीक्षा का भय और तनाव भी दूर होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें