वेबसाइट नहीं बनाने और विवरण नहीं देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी आधिकारिक वेबसाइट बनाएं और उसमें शिक्षकों का विवरण दें। कई स्कूलों ने अभी तक यह कार्य पूरा नहीं किया है। बोर्ड ने एक...
रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को अपनी वेबसाइट बना लेने और उसमें स्कूल के साथ शिक्षकों का ब्योरा देने के लिए कहा है। बोर्ड ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके अनुसार स्कूलों को हर हाल में अपनी आधिकारिक वेबसाइट बनानी है और आवश्यक विवरण वेबससाइट पर उपलब्ध कराने हैं। हालांकि, सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कई संबद्ध स्कूलों ने भी इस कार्य को पूरा नहीं किया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि यह नोटिस अंतिम बार स्कूलों को दिया जा रहा है। जल्द अगर स्कूलों ने यह कार्य पूरा नहीं किया तो कार्रवाई भी की जा सकती है। बोर्ड ने कहा कि कई संबद्ध स्कूलों के पास अभी तक एक कार्यात्मक वेबसाइट नहीं है, जो निराशाजनक है। वहीं, कुछ स्कूलों की वेबसाइट पर न तो स्कूल के आवश्यक दस्तावेज और न शिक्षकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। बोर्ड ने कहा है कि इस संबंध में वेबसाइट पर आइकन अथवा लिंक होम पेज पर प्रमुखता से प्रदर्शित होना चाहिए।
एक माह में काम पूरा करना है
बोर्ड ने स्कूलों को एक महीने की अवधि के अंदर वेबसाइट के प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर बोर्ड सीबीएसई संबद्धता उपनियम प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर सकता है। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी संबद्ध स्कूलों को एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है, जिन स्कूलों ने अगले एक माह में निर्देशों का पालन नहीं किया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।