Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCBI Seeks Time to File Charge Sheet in Jharkhand PSC Exam Irregularities Case

आरोप पत्र की कॉपी पेश करने को सीबीआई ने लिया समय

रांची में जेपीएससी की प्रथम और द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका में सीबीआई ने हाईकोर्ट से चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने की सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। जेपीएससी प्रथम और द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका में आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में दायर चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए सीबीआई ने हाईकोर्ट से समय लिया है। सीबीआई ने बुधवार को अदालत से कहा कि आरोप पत्र की कॉपी फाइल करने के लिए समय चाहिए। इसके बाद जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत ने पांच फरवरी को सुनवाई निर्धारित करते हुए चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए समय दिया। प्रार्थी बुद्धदेव उरांव और पवन कुमार चौधरी ने जनहित याचिका दायर कर जेपीएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी है। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच चल रही है। सीबीआई की ओर से पूर्व में स्टेटस रिपोर्ट दायर कर बताया गया है कि प्रथम व द्वितीय संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में बरती गयी अनियमितताओं की जांच जारी है। कुछ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की गई है। इस पर अदालत ने चार्जशीट की कॉपी पेश करने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें