आरोप पत्र की कॉपी पेश करने को सीबीआई ने लिया समय
रांची में जेपीएससी की प्रथम और द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका में सीबीआई ने हाईकोर्ट से चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने की सुनवाई...
रांची, विशेष संवाददाता। जेपीएससी प्रथम और द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका में आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में दायर चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए सीबीआई ने हाईकोर्ट से समय लिया है। सीबीआई ने बुधवार को अदालत से कहा कि आरोप पत्र की कॉपी फाइल करने के लिए समय चाहिए। इसके बाद जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत ने पांच फरवरी को सुनवाई निर्धारित करते हुए चार्जशीट की कॉपी पेश करने के लिए समय दिया। प्रार्थी बुद्धदेव उरांव और पवन कुमार चौधरी ने जनहित याचिका दायर कर जेपीएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी है। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच चल रही है। सीबीआई की ओर से पूर्व में स्टेटस रिपोर्ट दायर कर बताया गया है कि प्रथम व द्वितीय संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में बरती गयी अनियमितताओं की जांच जारी है। कुछ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की गई है। इस पर अदालत ने चार्जशीट की कॉपी पेश करने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।