ईडी को मैनेज करने के मामले में पांच करोड वसूली पर ईडी से जवाब तलब
रांची हाईकोर्ट ने ईडी अधिकारियों को मैनेज करने के आरोपों पर सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस एसके द्विवेदी ने ईडी को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अधिवक्ता सुजीत कुमार पर...
रांची, विशेष संवाददाता। जमीन से जुड़े मामले में ईडी अफसरों को मैनेज करने की सीबीआई जांच को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने शिवशंकर शर्मा की याचिका पर पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि ईडी के अफसरों को मैनेज करने के लिए अधिवक्ता सुजीक कुमार पर 5.40 करोड़ वसूलने का आरोप है। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच भी करायी जानी चाहिए। अधिवक्ता सुजीत कुमार अभी भी गायब हैं। सुनवाई के बाद अदालत ने ईडी को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।