Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCBI Court Hearing on Rs 28 38 Crore National Games Scam Four Accused Present

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला: आरके आनंद समेत चार आरोपियों ने लगाई हाजिरी, रहेंगे पूर्व के जमानत पर

रांची में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के 28.38 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता मामले में चार आरोपियों ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में उपस्थिति दर्ज कराई। अदालत ने उनकी जमानत पर रहने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता । 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के 28.38 करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता मामले के चार आरोपियों ने बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही उन लोगों की ओर से अदालत से पूर्व में चल रहे जमानत पर रहने का अनुरोध किया। जिसे अदालत ने स्वीकार किया। मामले में सुनवाई के दौरान आयोजन समिति के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव एसएम हाशमी एवं तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा ने अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। आरके आनंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए थे। उन्होंने अपने उम्र का हवाला देते हुए अदालत के समक्ष वीसी से उपस्थिति दर्ज कराई। चारों आरोपी निगरानी कोर्ट में केस रहते हुए जमानत प्राप्त की थी। जिसे अदालत ने बरकरार रखा है। वहीं मामले के अन्य आरोपी पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की, प्रेम प्रकाश चौधरी, हीरा लाल दास, शिव प्रकाश सिंह, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र चड्डा, सुरेंद्र सिंह, सुखदेव सुबोध गांधी, प्रवीण कुमार बुधिया, प्रेम कुमार चौधरी एवं सुविमल मुखोपाध्याय उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने उपस्थिति की अगली तारीख 11 फरवरी निर्धारित की है। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने बीते 11 दिसंबर को उक्त मामले में बंधु तिर्की समेत 15 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें