रांची के दो सेंटर में कैट परीक्षा आज
रांची में कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा रविवार को दो केंद्रों पर होगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और...
रांची, वरीय संवाददाता। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा रांची के दो केंद्रों पर रविवार को होगी। आयन डिजिटल सेंटर, तुपुदाना और अरुणिमा इंफोटेक, चुटिया में सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा 4.30 से 6.30 बजे तक होगी। कैट परीक्षा की तैयारी करानेवाले शिक्षक सह मेंटॉर गोपाल झा ने बताया कि रांची के इन सेंटरों में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों को समय पर सेंटर पहुंचे और एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ठीक से पढ़कर पालन करने की सलाह दी है। कहा कि एडमिट कार्ड का साफ प्रिंटआउट साथ रखें। सुनिश्चित करें कि उस पर लगा फोटो सही और अद्यतन हो। मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। इस परीक्षा के माध्यम से सफल अभ्यर्थी देश के बी स्कूलों में दाखिला लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।