Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCar Hits Biker Near Military Hospital in Namkum Driver Attempts to Run Over Rescuer

नामकुम में कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

नामकुम के मिलिट्री अस्पताल के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया। जब एक व्यक्ति मदद के लिए आया, तो कार चालक ने बैक गियर लगाकर उस पर चढ़ाने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 20 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिलिट्री अस्पताल के पास एक कार (जेएच01इयू 2264) बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार सड़क के किनारे दूर फेंका गया। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। वहीं नामकुम रास्ते में गुजर रहे एक व्यक्ति ने घायल बाइक सवार को उठाना चाहा तो सड़क के किनारे रुके कार चालक ने बैक गियर लगाकर मदद करनेवाले व्यक्ति पर कार चढ़ाने कि कोशिश की जिससे मददगार किसी तरह जान बचाकर भागा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी। इसके बाद पीसीआर ने टक्कर मारने वाले कार चालक को पकड़कर थाने ले आयी। वहीं घायल युवक को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक काफी लापरवाही से कार चला रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें