Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCar Driver Beats Truck Driver After Minor Collision in Ratu

कार में लगी हल्की खरोच के बाद कार चालक ने ट्रक चालक को पीटा

कार में लगी हल्की खरोच के बाद कार चालक ने ट्रक चालक को जमकर पीटा7117 ओवरटेक करने में हल्की सी सट गई। जिससे कार में हल्की सी खरोच आ गई। प्रत्यक्षदर्शिय

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 26 Nov 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

रातू। एनएच 39 तिलता ओवरब्रिज के पास सोमवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान एक कार से ट्रक हल्का सा सट गया। जिससे कार में हल्की खरोंच आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गलती कार चालक की थी इसके बावजूद उसने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और रातू पुलिस को सूचना दी। हालांकि जब तक रातू पुलिस पहुंचती कार चालक वहां से निकल चुका था। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कार के मालिक ने ट्रक के चालक को जमीन पर पटक-पटककर लात-घूसों से मारा। घायल ट्रक चालक महावीर महतो लोहरदगा जिले के सलगी गांव का निवासी है उसके हाथ में काफी चोट आई है। इस संबंध में ट्रक चालक ने रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें