बुंडू में कार ने खड़े ट्रक में पीछे मारी टक्कर, तीन घायल
बुंडू के सूर्य मंदिर के पास एक कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार पूजा के लिए जा रहा था। घायलों को ट्रामा सेंटर बुंडू में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स...
बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास एक कार ने खड़े ट्रक में पीछे टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार को दिन के 10 बजे की है। बताया जाता है कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से एक परिवार मां दिउड़ी मंदिर में पूजा करने जा रहा था। हादसे के बाद सभी घायलों को ट्रामा सेंटर बुंडू में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया। कार चालक संतोष मल्लिक ने बताया कि हादसे में उसके पिता नीलांबर को छाती में धक्का लगा, मां वीणा देवी के गले के पास हड्डी और पत्नी का हाथ टूट गया। बुंडू पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।