Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCapping Ceremony at Kulprakash Memorial Nursing College Emphasizing the Importance of Nursing in Health Services

अनगड़ा में कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग

अनगड़ा के कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। सचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाओं का आधार है। इस समारोह में 40 जीएनएम, 60 बीएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 21 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज अनगड़ा में शनिवार को कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि नर्सिंग के बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना नहीं की जा सकती है। नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा का आधार है यह मानव सेवा का स्तंभ है। कार्यक्रम में जीएनएम के 40, बीएससी नर्सिंग के 60 और एएनएम के 10 प्रशिक्षुओं की लाइटिंग एंड कैपिंग सेरेमनी की गई। सभी प्रशिक्षुओं ने कैंडल जलाकर आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कुलदीप सिंह ने किया। मौके पर जेएनआरसी के पूर्व रजिस्ट्रार लखिया लकड़ा, निदेशक पूजा सिंह, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ फैज मुजफ्फर, डॉ अखिलेश सिंह, पीएन सिंह, विनोद राणा, पूर्व मुखिया मधुसूदन मुंडा, जावेद खान, आरिफ हुसैन, रामलखन, मो आलम, धर्मेन्द्र कुमार, विकास राज, सज्जाद हुसैन, उदय प्रताप और शिशिर भगत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें