अनगड़ा में कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग
अनगड़ा के कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। सचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाओं का आधार है। इस समारोह में 40 जीएनएम, 60 बीएससी...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज अनगड़ा में शनिवार को कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि नर्सिंग के बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना नहीं की जा सकती है। नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा का आधार है यह मानव सेवा का स्तंभ है। कार्यक्रम में जीएनएम के 40, बीएससी नर्सिंग के 60 और एएनएम के 10 प्रशिक्षुओं की लाइटिंग एंड कैपिंग सेरेमनी की गई। सभी प्रशिक्षुओं ने कैंडल जलाकर आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कुलदीप सिंह ने किया। मौके पर जेएनआरसी के पूर्व रजिस्ट्रार लखिया लकड़ा, निदेशक पूजा सिंह, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ फैज मुजफ्फर, डॉ अखिलेश सिंह, पीएन सिंह, विनोद राणा, पूर्व मुखिया मधुसूदन मुंडा, जावेद खान, आरिफ हुसैन, रामलखन, मो आलम, धर्मेन्द्र कुमार, विकास राज, सज्जाद हुसैन, उदय प्रताप और शिशिर भगत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।