Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCampaign continued against illegal liquor furnace for the second consecutive day in Pithoria

पिठोरिया में लगातार दूसरे दिन भी अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ अभियान जारी,

पिठोरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर शुक्रवार को अहले सुबह बाढू सेमरटोला में छापामारी कर चार अवैध शराब की भट्ठी पकड़ी। छापामारी के क्रम में लगभग तीन क्विंटल जावा महुआ, 22 जार, सैकड़ों लीटर तैयार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 30 Oct 2020 11:11 PM
share Share
Follow Us on

पिठोरिया पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर शुक्रवार को अहले सुबह बाढू सेमरटोला में छापेमारी कर चार अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। छापेमारी के क्रम में लगभग तीन क्विंटल जावा महुआ, 22 जार, सैकड़ों लीटर तैयार शराब और अवैध शराब भट्ठी पुलिस ने नष्ट कर दी। शराब निर्माता भट्ठी अपने खेत में बनी झोपड़ी में चला रहे थे। बताते चलें कि यह शराब भट्ठी विगत कई वर्षों से यहां पर चल रही थी, लेकिन आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी। शराब माफिया शराब का निर्माण कर इसे जार में भरकर रांची सहित अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। इस शराब माफिया को असामाजिक तत्वों द्वारा संरक्षण भी मिलता रहा है। शराब माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि छापेमारी की खबर मिलते ही वे लोग अपने ठिकाने से फरार हो गए। ज्ञात हो की कांके और पिठोरिया क्षेत्र में दर्जनों शराब की भट्ठियां अभी भी चल रही हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। सूत्रों का कहना है कि शराब माफियाओं का नेटवर्क और पकड़ काफी मजबूत है, जिसके कारण कार्रवाई नहीं होती। पकड़े जाने पर दो से तीन माह में वे जेल से बाहर आकर फिर से धंधे में लग जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें