तमाड़ में बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में मारी टक्कर, कई यात्री चोटिल
एनएच-33 पर भुइयांडीह सब्जी मंडी के पास एक बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा सोमवार की सुबह हुआ। ट्रक पहले से ही ब्रेकडाउन के कारण खड़ा था। पुलिस और...

तमाड़, प्रतिनिधि। एनएच-33 स्थित भुइयांडीह सब्जी मंडी के पास खड़े ट्रक में एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान खड़ा ट्रक दिनेश गोराई की दुकान में जा घुसा। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए। घटना सोमवार की भोर चार बजे की है। हालांकि उस समय सब्जी मंडी में भीड़ नहीं थी इससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, ट्रक के घुसने से दिनेश गोराई की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। ब्रेकडाउन होने के कारण ट्रक रविवार से रोड के किनारे खड़ा था। इस बीच बिहार से टाटा जा रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अचानक हुए हादसे से बस पर सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बस की टक्कर से ट्रक का पिछला हिस्सा और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे एक घंटे तक वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा और रोड के दोनों छोर पर वाहनों की 200 मीटर तक कतार लग गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।