किराना दुकान का एस्बेस्टस तोड 25 हजार की चोरी
किराना दुकान का एस्बेस्टस तोड 25 हजार की चोरीदुकान में बुधवार रात अज्ञात चोरो ने एस्बेस्टस तोड़कर नगद 15 हजार व दस हजार रुपये का सामान की चोरी कर ली।
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 29 Nov 2024 01:28 AM
रातू। थाना क्षेत्र की राइस मिल फुटकलटोली स्थित वशीर अंसारी की किराना दुकान में बुधवार की रात चोरों ने एसबेस्टस तोड़कर 15 हजार रुपये नगद और 10 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। इस संबंध में वशीर अंसारी ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वशीर अंसारी अन्य दिनों की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि एसबेस्टस टूटा है और नगदी-सामान गायब है। रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।