सिल्ली में पांच घरों से हजारों की चोरी, आठ घरों का ताला तोड़ा
शनिवार की रात सिल्ली के दोवाड़ू गांव में चोरों ने पांच घरों में चोरी की और आठ घरों का ताला तोड़ दिया। पीड़ित परिवारों ने दो से तीन लाख रुपये की चोरी का दावा किया। चोरों ने सोते समय कमरों को बंद कर...
सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दोवाड़ू गांव में शनिवार की रात चोरों ने गांव के पांच घरों में चोरी की और अन्य आठ घरों का ताला तोड़ दिया। चोरों ने पांच घरों के सामान को तितर-बितर कर दूर फेंक दिया। पीड़ित परिवारों ने दो से तीन लाख रुपये की चोरी होने का दावा किया है। जिन लोगों के घरों में चोरी गई है उनमें कामेश्वर उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, अजित उपाध्याय, बाणेश्वर मंडल, धनु रजक शामिल हैं। वहीं गोपाल कुम्हार समेत आठ लोगों के घरों का ताला तोड़ दिया। पीड़ितों ने बताया कि घरों के जिन कमरों में लोग सोए थे। चोरों ने उन्हें बाहर से सिटकनी के सहारे बंद कर दिया, ताकि वे बाहर नहीं आ सकें इसके बाद बाकी के कमरों में आराम से घटना की अंजाम दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि दो घरों से ज्यादा सामान की चोरी की है। चोरी की जानकारी मिलने पर सिल्ली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। टेक्निकल टीम भी रांची से पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि टेक्निकल टीम कॉल डंप और अन्य तरीकों से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।