Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBundu s Jayaswal Committee Distributes Red Wheat for Chhath Festival

जायसवाल समिति बुंडू के द्वारा लाल गेहूं का वितरण आज

बुंडू में छठ पर्व के अवसर पर जायसवाल समिति द्वारा 2 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर तक लाल गेहूं का वितरण किया जाएगा। यह वितरण मेन रोड, मनसा मंदिर गली में बड़ पेड़ के नीचे होगा। अध्यक्ष रितेश जयसवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 2 Nov 2024 01:53 AM
share Share

बुंडू, संवाददाता। छठ पर्व के शुभ अवसर छठ सुप का महाप्रसाद बनाने के लिए जायसवाल समिति, बुंडू पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज 2 नवम्बर के प्रातः 9 बजे से दोपहर तक ,लाल गेंहू का वितरण करेगी । समिति के अध्यक्ष रितेश जयसवाल ने बताया कि लाल गेहूं का वितरण मेन रोड ,मनसा मंदिर गली में बड़ पेड़ के नीचे ,बाबू राम टोली स्थित जायसवाल भवन में किया जायेगा ।उन्होंने सभी छठ व्रतियों से नम्र निवेदन किया है कि सुबह 9 बजे से दोपहर तक आकर लाल गेंहू प्राप्त कर लें । उन्होंने बताया कि समिति गत आठ वर्षों लगातार लाल गेंहूं का मूफ्त वितरण करती आ रही है। लाल गेहूं लेने हेतु बुंडू प्रखंड के अतिरिक्त तमाड़, सोनाहातू,राहे प्रखंडों के छठव्रतियों के परिजन आते हैँ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें