बुंडू सूर्य मंदिर परिसर में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर विमर्श
बुंडू में सूर्य मंदिर परिसर में हुई बैठक में स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया कि पीने के पानी, चलंत शौचालय, सड़कों का समतलीकरण और गेट निर्माण किया जाएगा। घाटों और मंदिर की...
बुंडू, संवाददाता। सूर्य मंदिर परिसर स्थित प्रार्थना भवन में संस्कृति विहार, मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय ग्रामीणों की बैठक बुंडू एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बुंडू नगर पंचायत द्वारा पीने के पानी और चलंत शौचालय की व्यवस्था के अतिरिक्त सड़कों के समतलीकरण हेतु जेसीबी की व्यवस्था की जाएगी। अनुमंडल कार्यालय के सौजन्य से गेट का निर्माण कराया जाएगा। घाटों और मंदिर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, लंगर और रात्रि विश्राम हेतु आवास की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की जाएगी। एसडीएम ने कहा इस वर्ष पहले की तुलना में और अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए जो भी सहयोग उनसे बन पड़ेगा करेंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने सूर्य मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। मौके पर नगर प्रशासक शुभम पोद्दार, बुंडू सीओ हंस हेमरोम, बीडीओ सावित्री कुमारी, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण भगत, रौशन महतो, शिवराज सिंह, राजीव झा, अमित उपाध्याय, मनोज चौरसिया, सूरज भगत, राजकुमार महतो, महेश शर्मा और मोहित नायक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।