Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBundu and Tamar Polling Booths Essential Facilities and Security Measures in Place for Assembly Elections

बुंडू, बाजारटांड़ स्कूल में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं

बुंडू के राजेन्द्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय में चार बूथ हैं, जहां पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था है। अन्य बूथों में भी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ में शौचालय की कमी है। तमाड़ में 137 बूथों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 12 Nov 2024 06:09 PM
share Share

बुंडू, संवाददाता। बुंडू के राजेन्द्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय में कुल चार बूथ हैं। यहां पानी, बिजली, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय की शिक्षिका ससबिंता बरजो ने बताया कि सोने के लिए गद्दे की व्यवस्था कर दी गई है। खाना बनाने के लिए रसोइया है। बुंडू, बाजारटांड़ स्कूल में कुल दो बूथ हैं। यहां पानी, बिजली की व्यवस्था है। सोने के लिए गद्दा और खाना बनाने के लिए रसोइया भी हैं, परंतु शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। प्रधान शिक्षिका अनिमा भूटकुमार ने बताया कि शौचालय घर बना हुआ है, परंतु लैट्रिन टंकी नहीं है। उन्होंने बताया शौच के लिए पास ही नगर पंचायत का शुलभ शौचालय है। ग्रामीणों ने बताया कि उस शुलभ शौचालय में प्रायः पानी की कमी रहती है। इसलिए इसका उपयोग ग्रामीण नहीं करते हैं। शुलभ शौचालय के केयरटेकर विमल मछुआ ने बताया कि मोटर खराब है। मोटर बनाने के लिए भेजा हुआ है, मंगलवार की शाम तक मोटर लग जाएगा।

तमाड़ के सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात

तमाड़, प्रतिनिधि।

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के 137 बूथों पर व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। मतदानकर्मी बूथों पर पहुंच चुके हैं। इसी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती सभी बूथों पर की जा रही है। इसमें अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष रूप से अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। मतदानकर्मी सहित पुलिसकर्मियों को ठहरने की व्यवस्था के अलावा शौचालय सहित खाने-पीने की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। सभी बूथों पर बिजली व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें