‘बाबा साहब ने समरसता और समानता के साथ बंधुत्व को बढ़ावा दिया
रांची में बीएसएनएल झारखंड एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ ने डॉ आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और अन्य dignitaries ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प...

रांची, वरीय संवाददाता। बीएसएनएल झारखंड एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से सोमवार को बूटी रोड, जुमार नदी पुल के पास बीएसएनएल एआरटीटीसी परिसर में डॉ आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पद्मश्री मुकुंद नायक, सीजीएम टी एके दास, भगत वाल्मीकि, उपेंद्र रजक, इंद्रजीत यादव, कमलेश राम समेत अन्य ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर समाजिक समरसता को कायम रखा जा सकता है। इससे समाज व राष्ट्र के विकास की गति और तेज होगी। अनुसूचित जाति समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार रजक ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय विचारक, संविधान निर्माता थे। उन्होंने समाज सुधार के साथ जातिवाद, अस्पृश्यता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने समाज में समरसता एवं समानता के साथ बंधुत्व को बढ़ावा दिया। भारत को एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने की वकालत की और संविधान का ऐसा उपकरण बनाया जिससे भारत के सभी नागरिकों को न्याय और समानता सुनिश्चित हुआ।
जयंती समारोह में संगठन के दशरथ महतो, प्रदीप कुमार, आर राम, आर बेरा, प्रदीप कुमार, संदन प्रसाद, अजय तिग्गा, सोहन लकड़ा, अखिलेश उरांव, शाहिद समेत कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।