शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर चाउमिन दुकानदार पर जानलेवा हमला
हनुमान नगर कमड़े के निवासी सौरभ कुमार पर छह लोगों ने जानलेवा हमला किया। यह हमला तब हुआ जब सौरभ की पत्नी और मां उसे बचाने आईं। हमले में सौरभ का सिर फट गया। सौरभ ने रातू थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन...
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हनुमान नगर कमड़े निवासी सौरभ कुमार पर छह लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में सौरभ कुमार ने गुरुवार को रातू थाना में छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि एक जनवरी की शाम में माठो नामक युवक ने शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। चाउमिन दुकानदार ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इस दौरान माठो ने गाली-गलौज करते हुए एक अन्य युवक को बुला लिया। दोनों युवकों ने चाउमिन दुकानदार द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बात रफा-दफा करते हुए दोनों वहां से निकल गए। बुधवार की रात साढ़े नौ बजे लव ठाकुर, कुश ठाकुर, सोहराई ठाकुर और लव की मां लाठी और बेल्ट आदि लेकर सौरभ के घर पहुंचकर हमला कर दिया। सौरभ से मारपीट करता देख पत्नी और मां उसे बचाने आई तब दबंगों ने उन दोनों के साथ मारपीट की। हमले में सौरभ का सिर फट गया, मारपीट के दौरान हनुमाननगर निवासी अमरनाथ चौधरी और माठो भी थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी रातू थाना को दी। रातू पुलिस ने एक युवक और उसके पिता सोहराई ठाकुर को पकड़कर थाना लाई, परंतु गुरुवार की देर शाम दोनों को छोड़ दिया गया। सौरभ ने बताया कि मारपीट के बाद पूरा परिवार डरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।