Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBright Future School Hosts Science and Art Exhibition in Brambe

मांडर में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन

ब्राइट फ्यूचर स्कूल ब्रांबे में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, पानी की बचत, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण पर स्वनिर्मित मॉडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 23 Nov 2024 07:11 PM
share Share

मांडर, प्रतिनिधि। ब्राइट फ्यूचर स्कूल ब्रांबे में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, पानी की बचत, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण सहित विज्ञान एवं कला के कई अन्य स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान ब्राम्बे सीएचसी के प्रभारी राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन करने के बाद उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ उनके विकास के लिए अन्य कार्यक्रमों के अलावा विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित होनी चाहिए। इससे बच्चों में विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत होगी साथ ही उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी। मौके पर स्कूल के निदेशक राजेश प्रसाद गुप्ता, शशांक शेखर, आशा गुप्ता और अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें