बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 3.50 लाख के जेवरात की कर ली चोरी
रांची में बंद घर का ताला तोड़कर नकद सहित साढे तीन लाख के जेवरात की चोरी
रांची। वरीय संवाददाता
रांची में चोरों का तांडव जारी है। वे लगातार बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रातू के गोविंद नगर का है। यहां रहने वाले रामानुज गुप्ता के घर का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख नगद व दो लाख के गहने की चोरी कर ली। चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब रामानुज अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर को बंद कर पूजा के लिए बीते 20 अप्रैल को सिल्ली गए थे। इस संबंध में रामानुज ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पड़ोसी ने पीड़ितों को दी घटना की जानकारी
पीड़ित रामानुज ने पुलिस को बताया कि वह 20 अप्रैल को अपने पैतृक गांव नवमी का पूजा करने के लिए गए थे। इस बीच बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के मेन गेट का ताला और घर का सभी ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वह सिल्ली से वापस रातू लौट आए तो देखा घर के सभी दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अलमीरा का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नकद गायब थे। घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। हालांकि चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।
आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरी की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान में जुट गई है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया है कि इन दिनों इलाके में लगातार चोर सक्रिय हैं। पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग भी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।