Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBreaking the lock of a locked house the thieves fled with jewels including cash

बंद घर का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात ले भागे चोर

रांची में चोरों का आतंक जारी है। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 13 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 9 Feb 2021 03:04 AM
share Share

रांची। वरीय संवाददाता

रांची में चोरों का आतंक जारी है। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 13 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए। मकान मालिक को घटना की जानकारी सोमवार हुई। ठेकेदार बबलू कुमार ने बताया कि उनकी सास की तबीयत खराब थी। उन्हें देखने के लिए वे तमाड़ के उलीडीह 6 जनवरी को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में वे तमाड़ से बसारगढ़ स्थित अपने आवास लौटे, तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमीरा टूटा हुआ था और उसमें रखे हुए डेढ़ लाख रुपए नकद और सोना-चांदी के लगभग दो लाख रुपए के जेवरात और घर के अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। इसके बाद खरसीदाग और तुपुदाना थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। तुपुदना पुलिस ने डॉग स्कावयड की टीम बुलाकर चोरों के द्वारा छोड़े गए चप्पल एवं तौलिया के सहारे ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें