फोन पर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रांची पुलिस की कार्रवाई के बाद भी शहर में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबजारी लगातार जारी है। इस बीच बरियातू इलाके में रहने वाले एक युवक से फोन पर बातचीत...
रांची। वरीय संवाददाता
रांची पुलिस की कार्रवाई के बाद भी शहर में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबजारी लगातार जारी है। इस बीच बरियातू इलाके में रहने वाले एक युवक से फोन पर बातचीत के दौरान ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी की कोशिश की गई। इसे लेकर बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 1000 रुपये के ऑक्सीमीटर को 6000 रुपये में बेचने का आरोप लगाया गया है।
एफआइआर आकाश कुमार नाम के युवक के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें फोन पर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के लिए बातचीत करने वाले नंबर का उल्लेख किया गया है। नंबर धारक को ही आरोपित बनाया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि आकाश कुमार को व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑक्सीमीटर उपलब्धता की सूचना मिली। इस सूचना पर संबंधित नंबर पर कॉल किया गया तो बातचीत करने वाले ने 6000 रुपये कीमत रखी और पैसे लेकर उपलब्ध करवाने का दावा किया। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। संबंधित नंबर धारक का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।