सात दुकानों में हो रही थी दवा की कालाबाजारी
रांची में जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिलने के बाद शुक्रवारको एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने करीब एक दर्जन दवा दुकानों की जांच...
रांची। प्रमुख संवाददाता
रांची में जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने करीब एक दर्जन दवा दुकानों की जांच की। जांच के दौरान सात दुकानों में गड़बड़ी मिली। कहीं स्टॉक ओपन नहीं था तो कहीं तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूली जा रही थी। सभी को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। इसके बाद संबंधित अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
रांची में रेमडेसिविर इंजेक्शन, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर सहित अन्य दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। इन दवाओं के लिए लोग परेशान हो रहे हैं और कई किलोमीटर तक की दूरी तय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दवा दुकानों में एमआरपी से कई गुना अधिक दाम पर जीवन रक्षक सामग्री बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। रांची के एक दुकानदार की तरफ से 210 रुपये वाला पीपीई किट 800 रुपये में बेचे जाने से संबंधित एक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। सोशल मीडिया में यह भी आरोप लगाया गया है कि अधिक कीमत पर बेचने पर दुकानदार द्वारा कहा जा रहा है कि डीसी साहब ने यही रेट फिक्स किया है। इस दुकान को जिला प्रशासन ने उन दुकानों की सूची में शामिल किया है, जहां से लोग दवा घर बैठे मंगा सकते हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीओ कोतवाली थाने की पुलिस के साथ उक्त दुकान में पहुंचे। वहां दुकान के स्टॉक और अन्य दस्तावेज की जांच की। इसके बाद उन्होंने आसपास के कई और दुकानों की जांच की। एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि प्रथम द्रष्टया सात दुकानों में गड़बड़ी पायी गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। विभाग इसकी जांच कर रिपोर्ट देगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
कोट :
सात दुकानों को नोटिस दिया गया है। कहीं स्टॉक ओपन नहीं था तो कहीं तय कीमत से ज्यादा वसूली जा रही थी। सभी को नोटिस देकर पक्ष रखने को कहा गया है। संबंधित अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
-उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।