उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत युवाओं के परिजन को नौकरी दे सरकार : हिमंता
टीकाकरण के बहाने दुखद मौत का राजनीतीकरण कर रही राज्य सरकार, पूरे देश में सिपाही, सेना की बहाली हुई, कहीं ऐसी दुखद घटना नहीं घटी
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। रांची प्रदेश कार्यालय में नेताओं से मुलाकात के बाद वह ओरमांझी के जिराबर गांव और नामकुम गए, जहां उन्होंने उत्पाद सिपाही भर्ती के मृत अभ्यर्थियों अजय महतो व विकास लिंडा के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने नियमों को ताक पर रखते हुए बिना मेडिकल टेस्ट कराए अभ्यर्थियों को दौड़ाया। दुखद घटना का राजनीतिकरण हेमंत सरकार कर रही, जबकि राज्य सरकार को अविलंब परिजनों को नौकरी देनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार संवेदनहीन सरकार है। अबतक किसी परिजन से सरकार के प्रतिनिधि मिलने तक नहीं पहुंचे। भाजपा राज्य के नवजवानों की मौत से दुखी है। पार्टी इस दुखद क्षण में परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार की ओर से अबतक न कोई मुआवजा राशि की घोषणा की गई ना नौकरी की। हिमंता ने सवाल उठाया कि क्या राज्य सरकार के पास सहायता के लिए फंड का अभाव है, जो मंत्रियों के ऊपर उसे फेंक रही है। मंत्री कब और कैसे, किस मद से देंगे कुछ स्पष्ट नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही, अव्यवस्था और गलत निर्णय के कारण युवाओं की मौत हुई है। रात भर जागकर युवा लाइन में लगे। गरीब अभ्यर्थी बिना खाए-पिए दौड़ में शामिल हुए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह सहित रांची ग्रामीण जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही
हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का बहाना बनाकर राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही। टीकाकरण पूरी दुनिया में हुआ। खुद मुख्यमंत्री ने टीका लिया है। पूरे देश में सिपाही, सेना की बहाली हुई, लेकिन कहीं ऐसी दुखद घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि भाजपा दुख की बेला में मृत अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। हर संभव सहायता कर रही। राज्य में भाजपा सरकार बनते ही परिजनों को नौकरी दी जाएगी। हिमंता विश्व सरमा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू के कुचू स्थित आवास भी गए। जहां साहू ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।