Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBJP Plans Meeting to Revive HEC Emphasizes Timely Employee Salaries

एचईसी के पुनरुद्धार के लिए सरकार के साथ बैठक होगी: वाजपेयी

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एचईसी के पुनरुद्धार के लिए सरकार के साथ बैठक की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि एचईसी देश की धरोहर है और इसकी मशीनों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 Oct 2024 07:53 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि वह एचईसी के मामले में जल्द ही सरकार के साथ बैठक निर्धारित कर इसके पुनरुद्धार के लिए प्रयास करेंगे। वह शनिवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय कार्यालय में एचईसी कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेता विनय जायसवाल भी मौजूद थे। वाजपेयी ने कहा कि एचईसी देश की धरोहर है। इसने भारत सरकार को एक से एक उपकरण बनाकर विदेशी मुद्रा बचायी है। एचईसी की पुरानी हो चुकी मशीनों को अपग्रेड करने के साथ कार्यशील पूंजी एवं नए तरीके से काम करने की जरूरत है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कर्मचारियों का वेतन समय से मिले। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार, एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद, सचिव विकास तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रविकांत, सरोज कुमार, बसंत पिल्लई, डी भट्टाचार्य, सुनील कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें