Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP MLA Raj Sinha Raises Concerns Over Energy Friends Pending Payments and Fraud in Dhanbad

बजट सत्र : साफ छवि वाले ऊर्जा मित्र ऊर्जा सारथी में हो रहे समायोजित

रांची में भाजपा विधायक राज सिन्हा ने ऊर्जा मित्रों की बकाया राशि और बिजली बिल ठगी के मामलों पर जांच की मांग की। धनबाद में 475 ऊर्जा मित्रों का 4 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। उन्होंने बुजुर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
बजट सत्र : साफ छवि वाले ऊर्जा मित्र ऊर्जा सारथी में हो रहे समायोजित

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बजट सत्र के तीसरे दिन ऊर्जा मित्रों के बकाया राशि, बिजली बिल के नाम पर ठगी करने और कई माह से नहीं आ रहे बिजली बिल के मुद्दे को उठाते हुए जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में 475 ऊर्जा मित्रों का 4 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। 12 माह से इन्हें पैसे नहीं मिले रहे। बुर्जुग दंपतियों से मीटर रिसार्च के नाम बड़ी राशि ठगी जा रही जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले सार फिर ईएमटी ऊर्जा मित्रों का पैसा लेकर भाग चुकी है। इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद बोले, बिजली बिल निकालने के लिए एप डाउनलोड करना पड़ता है। ईएमटी कंपनी में जो ऊर्जा मित्र अच्छे थे, उन्हें ऊर्जा सारथी में समायोजित कर लिया गया है। कंपनी पर कार्रवाई कर 2.84 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। मामला अभी हाईकोर्ट में है। मंत्री बोले, उन्हीं ऊर्जा मित्रों पर कार्रवाई हुई है, जो वसूली कार्य में लिप्त थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें