भाजपा की आक्रोश रैली सफल बनाने के लिए बनी रणनीति
रातू में भाजपा बैठक में विधायक नवीन जयसवाल ने युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए पांच लाख नौकरी और बेरोजगारों को सहायता के वादों की याद दिलाई।...
रातू, प्रतिनिधि। भाजपा रातू पश्चिमी मंडल की बैठक बुधवार को रातू में हुई। बैठक में युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक नवीन जयसवाल ने पार्टी के सभी पदाधिकारियोंको निर्देश दिया और वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा पांच लाख सालाना नौकरी का क्या हुआ, स्नातक बेरोजगारों को प्रतिमाह पांच से सात हजार रुपये देने का वादा क्या हुआ, स्थानीय नीति का क्या हुआ। अब हेमंत सरकार चुनाव जीतने के लिए नया शिगूफा छोड़ रही है कि हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी। यह भी राहुल गांधी की तरह टकाटक योजना है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने 23 अगस्त के युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जेम्स बोन खलखो, किसान मोर्चा रांची महानगर प्रभारी प्रदीप टोप्पो, प्रीतम साहू, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुबोध साहू, कृष्णा भगत, लाला उरांव, परमेश्वर सिंह, राजेश सिंह, शिवपूजन साहू, रामानंद तिवारी, परमानंद महतो, विपुल तिवारी, गांधी भगत, संदीप सोनी, केशव साहू, रीता गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।