इधर, हेमंत व पंकज के खिलाफ आयोग पहुंची भाजपा
भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पंकज मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा का आरोप है कि सोरेन ने चुनावी शांति अवधि के दौरान एक पुराना वीडियो पोस्ट किया। साथ ही, पंकज मिश्रा और...
रांची। भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पंकज मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान दिन के लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री ने बाबूलाल मरांडी का एक पुराना वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, वो भी तब जब साइलेंस पीरियड चल रहा था। भाजपा ने कहा कि सीएम उनका पुराना वीडियो पोस्ट कर चुनाव प्रभावित करना चाहते थे। पंकज मिश्रा की भी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग में की। साथ ही बोकारो के डीएसपी आलोक रंजन को हटाने की भी मांग रखी। भाजपा ने आरोप लगाया कि डीएसपी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में खुल कर काम कर रहे थे। मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।