बाबाधाम में साइबर ठगी प्रशासनिक विफलता : भाजपा
हेमंत सरकार के शासन में साइबर अपराधियों से लेकर चोर और डकैत तक सभी सक्रिय, पवित्र स्थल के नाम पर हो रही ठगी ने पूरे झारखंड के शिव भक्तों का सिर शर्म स
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने बाबाधाम में हुए साइबर फ्रॉड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक नौ हजार से अधिक श्रद्धालुओं से साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है। यह मामूली घटना नहीं है। ऐसे पवित्र स्थल पर साइबर ठगी होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी घटना को रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल रहा। इस मामले का खुलासा भी पुलिस प्रशासन ने नहीं, बल्कि शिव भक्तों ने किया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर ठगी एक दिन में या एक व्यक्ति द्वारा संभव नहीं है। निश्चित रूप से इस धोखाधड़ी में कई लोग शामिल होंगे। अजय साह ने कहा कि बाबाधाम न केवल झारखंड, बल्कि पूरे भारत के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। साह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के शासन में साइबर अपराधियों से लेकर चोर और डकैत तक सभी सक्रिय हो गए हैं। अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है। पहले ही झारखंड जामताड़ा मॉडल के कारण साइबर अपराध के लिए बदनाम था, और अब बाबाधाम जैसे अत्यंत पवित्र स्थल के नाम पर हो रही ठगी ने पूरे झारखंड के शिव भक्तों का सिर शर्म से झुका दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।