Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Delegation Led by Aarti Kujur Raises Pension and Housing Issues in Namkum

पेंशन और आवास की समस्या को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ नामकुम से वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन और आवास संबंधी समस्याओं को लेकर मुलाकात की। बीडीओ नहीं मिलने पर ज्ञापन सौंपा। पिछले एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
पेंशन और आवास की समस्या को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल

नामकुम, संवाददाता। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन तथा आवास संबंधी समस्या को लेकर बीडीओ नामकुम से मिलने पहुंचा। लेकिन बीडीओ से मुलाकात नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले एक वर्ष से प्रखंड सहित पूरे राज्य में वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशनधारियों को पेंशन की राशि नहीं मिल रही है। इससे समाज के गरीब और निचले तबके के लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है। वहीं हरदाग पंचायत की सुकुरहुट्टू निवासी विनीता लकड़ा के माता-पिता दोनों की मौत हो गई है वह मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रही थी। अब तबीयत खराब होने हार्ट सर्जरी के बाद कोई काम नहीं कर पाने में असमर्थ है, पिछले पांच साल से आवास की मांग कर रही है, परंतु उसे अभी तक आवास नहीं मिला। प्रतिनिधिमंडल में आरती कुजूर, जूली कच्छप, बुधनी कच्छप, बेरोनिका होरो, बुधनी देवी, विनीता लकड़ा, मोती लकड़ा और पार्वती कच्छप मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें