Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Calls for CBI Probe into CGL Irregularities in Jharkhand

सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच कराए सरकार : बिजय

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने कहा कि यदि हेमंत सरकार को युवाओं की चिंता है, तो उसे सीजीएल का केस सीबीआई को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में घोर अनियमितता हुई है और युवाओं के भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 21 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने कहा कि यदि हेमंत सरकार को युवाओं की चिंता है तो वो बगैर देर किए सीजीएल का केस सीबीआई को सौंपे। अब राज्य सरकार की एसआईटी भी कह रही है कि सीजीएल में घोर अनियमितता और मनमानी बरती गई है। सुनियोजित तरीके से राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। बिजय चौरसिया ने कहा कि अब इससे ज्यादा गड़बड़झाला क्या हो सकता है कि अभ्यर्थी ही परीक्षा प्रश्न पत्र का सेटर हो। आश्चर्य है कि राज्य के हजारों युवाओं द्वारा बार-बार सचेत करने के बाद भी यह सरकार कान में रुई देकर सोई रही। युवाओं के भविष्य को लेकर कुछ न सोचा, बल्कि अपने बेनकाब होते लोगों को बचाने में लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें