बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 को
रांची, बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को आयोजित होगा। इसमें 17 अगस्त 2023 से 8 अक्टूबर 2024 के बीच डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह की...
रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को आयोजित किया जाना है। इसमें बीआईटी मेसरा सहित इसके सभी केंद्रों के सभी डिग्री प्राप्तकर्ता जिन्होंने 17 अगस्त 2023 और 8 अक्तूबर 2024 के बीच डिग्री आवश्यकताओं को पूरा किया है, दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। वहीं, सम्मानित अतिथि के रूप में भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ बीएन सुरेश मौजूद रहेंगे। वह भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (आईएनएई) के पूर्व अध्यक्ष, संस्थापक निदेशक और वर्तमान में आईआईएसटी, तिरुवनंतपुरम के चांसलर भी हैं। समारोह में बीआईटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरमैन सीके बिड़ला, कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना सहित सभी संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहेंगे। इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अक्तूबर से ही जारी है। छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड भारतीय परिधान में डिग्री प्राप्त करेंगे। समारोह में बीटेक, एमटेक, एमबीए सहित वोकेशनल विषयों के विद्यार्थियों को डिग्री व पीएचडी शोधकर्ताओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।