प्रो सीताराम शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट लीग 30 से
बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी मेसरा) में प्रो सीताराम शर्मा मेमोरियल फैकल्टी क्रिकेट लीग का 13वां संस्करण 30 नवंबर से शुरू होगा। इस वर्ष 8 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच कंप्यूटर सुपर किंग्स...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी मेसरा) में प्रो सीताराम शर्मा मेमोरियल फैकल्टी क्रिकेट लीग का 13वां संस्करण 30 नवंबर से शुरू होगा। फैकल्टी क्रिकेट लीग की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी, जो अब तक जारी। इस वर्ष कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, इनमें- कंप्यूटर सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स पॉलीस्ट्राइकर्स, रॉयल एडमिंस, मैकेनिकल सुपर डायनेमिक, इलेक्ट्रोबॉल्स्टर्स और देवघर प्रीडेटर्स शामिल हैं। उद्घाटन मैच 30 नवंबर को क्रिकेट ओवल बीआईटी मेसरा में पिछले चैंपियन कंप्यूटर सुपर किंग्स और रॉयलएडमिन्स के बीच खेला जाएगा। 30 नवंबर से 14 दिसंबर 2024 तक कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे। फाइनल 15 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट को सभी भाग लेनेवाले संकाय सदस्यों की ओर से आर्थिक रूप से समर्थित किया गया है। इनमें प्रमुख प्रायोजक प्रो विनय शर्मा, प्रो आरसी झा, प्रो जॉयजीत घोष, बिदुत चंदा, डॉ कुमार सतीश, प्रो ए मुस्तफी, प्रो एस बिस्वास, डॉ के श्रीधर हैं। इस वर्ष भी जेवी सागर मेमोरियल चिल्ड्रन क्रिकेट टूर्नामेंट और पीके मिश्रा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 21 दिसंबर को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।