बीआईटी मेसरा का दीक्षांत समारोह कल, 17 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा। इसमें 2715 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी और 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे। विभिन्न...
रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। इस समारोह में विभिन्न कोर्स के कुल 2715 विद्यार्थियों के बीच डिग्री बांटी जाएगी। विभिन्न विषयों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उपस्थित रहेंगे। बीआईटी लालपुर में गुरुवार को डीन एडमिशन डॉ सुदीप दास, परीक्षा नियंत्रक डॉ रितेश कुमार सिंह और मृणाल पाठक ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पद्म भूषण और भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम के संस्थापक निदेशक सह कुलपति डॉ बीएन सुरेश, बीआईटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सीके बिड़ला शामिल होंगे। पीएचडी के लिए 103 डिग्री
दीक्षांत समारोह में मुख्य कैंपस सहित अन्य कैंपस में विभिन्न कोर्स के छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इसमें पीएचडी की कुल 103 डिग्री, पीजी के लिए 636 डिग्री, यूजी के लिए 1824 डिग्री व डिप्लामा के लिए 152 डिग्री दी जाएगी। बीआईटी मेसरा के मुख्य कैंपस में पीएचडी में 90, पीजी में 422, यूजी में 788 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। समारोह में 80 प्रतिशत से ज्यादा डिग्री धारक शामिल होंगे।
किस कैंपस के कितने विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
• बीआईटी मेसरा मुख्य परिसर: 1300 डिग्री
• विवि पॉलिटेक्निक, बीआईटी: 177 डिग्री
• बीआईटी पटना : 267 डिग्री
• बीआईटी देवघर : 146 डिग्री
• बीआईटी लालपुर : 481 डिग्री
• बीआईटी नोएडा : 149 डिग्री
• बीआईटी जयपुर : 195 डिग्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।