Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Rotaract Club Hosts Exciting Competitions and Seminars

बीआईटी मेसरा: 'आगमन' में रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के रोटारैक्ट क्लब द्वारा रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्क्विड गेम इवेंट, मिस्टर एंड मिस फ्रेशर, संगोष्ठी और संगीत प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 13 Jan 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के रोटारैक्ट क्लब के कार्यक्रम-आगमन में रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शुरुआत स्क्विड गेम इवेंट से हुई, जिसमें तीन राउंड शामिल थे। पहले राउंड में प्रतिभागियों को छह के समूह में विभाजित किया गया और उनके पैरों को एक साथ बांधकर दौड़ाया गया। प्रत्येक समूह से विजेता दूसरे राउंड में आगे बढ़े। दूसरे राउंड में एक दौड़ शामिल थी, जिसमें प्रतिभागियों को फिनिश लाइन पार करते समय अपने सिर पर एक बोतल को संतुलित करना था। अंतिम राउंड में प्रतियोगियों को बिस्किट पर उकेरी गई आकृतियों को काटना था। इसके बाद मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में कॉस्प्ले और अभिनय प्रदर्शन करना था, जिससे प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इसके बाद डीमैट ट्रेडिंग और निवेश, विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। सत्र इस बात पर केंद्रित था कि छात्र ट्रेडिंग और निवेश के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त कर सकते हैं। संगीत प्रतियोगिता- बीट ड्रॉप, भी आयोजित की गई। इसमें संस्थान के संगीत क्लब ध्वनि ने एक आकर्षक प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम का समापन डीजे कॉन्सर्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन आशीष और देवज्योति ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें