Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Organizes Program on Women s Mental Health Awareness

मानसिक स्वास्थ्य पर खुल कर बात करें महिलाएं: प्रो बिंदु

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने 'महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य समस्या' पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रो बिंदु लाल ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की आवश्यकता बताई। मुख्य वक्ता जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 6 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के सृष्टि महिला विकास प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को महिलाएं और मानसिक स्वास्थ्य समस्या, पर केंद्रित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो बिंदु लाल ने मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बातचीत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य वक्ता आर्मी स्कूल की काउंसलर जे तनुश्री सेनगुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आत्म-निदान की चुनौतियों और संभावित खतरों पर चर्चा की, साथ ही पेशेवर मार्गदर्शन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भावनात्मक बुद्धिमत्ता की अवधारणा को भी विस्तार से समझाया और इसे मानव बुद्धिमत्ता का एक महत्वपूर्ण कारक बताया, जो मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन में प्रभावी भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को यह कहकर प्रेरित किया कि मूल्य सिखाए नहीं जाते, वे आत्मसात किए जाते हैं।

सत्र का समापन एक प्रश्नोत्तर के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने वक्ता के साथ बातचीत की और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की। संचालन डॉ तनुश्री भट्टाचार्य द्वारा किया गया। डॉ ऋचा पांडेय, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें