Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Opens MBA Admissions for 2025-26 Regular and Online Programs

एमबीए में नामांकन प्रक्रिया शुरू

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए नियमित और ऑनलाइन एमबीए के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 18 Jan 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने अपने नियमित एमबीए और ऑनलाइन एमबीए में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 8 मार्च तक खुला रहेगा। इससे संबंधित जानकारी बीआईटी, मेसरा की आधिकारिक वेबसाइट www.bitmesra.ac.in पर उपलब्ध करा दी गई है। बीआईटी मेसरा का एमबीए पाठ्यक्रम नियमित और ऑनलाइन दोनों मोड में इसके विभिन्न कैंपस में उपलब्ध है। नियमित एमबीए- बीआईटी मेसरा के मुख्य कैंपस के अलावा बीआईटी, लालपुर कैंपस, नोएडा और पटना के ऑफ कैंपस में उपलब्ध है। नियमित एमबीए और ऑनलाइन एमबीए कार्यक्रम में आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।

बीआईटी मेसरा का एमबीए पाठ्यक्रम छात्रों को बिजनेस सिद्धांतों, नेतृत्व कौशल और रणनीतिक निर्णय लेने की गहरी समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पाठ्यक्रम वित्त, मार्केटिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, परिचार और सूचना प्रौद्योगिकी, जैसे प्रमुख बिजनेस डोमेन में विशेषज्ञता प्रदान करता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीआईटी मेसरा के नामांकन प्रभाग के टोल फ्री नंबर- 18003457057 और 18003457058, पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें