बीआईटी पॉलिटेक्निक में शिक्षकों का मिला प्रशिक्षण
रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में पांच दिवसीय संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो विनय...
रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में पांच दिवसीय संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। इसका विषय है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल)- एक परियोजना आधारित दृष्टिकोण। अध्यक्षता निदेशक प्रो विनय शर्मा ने की। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की उपयोगिता बताई। बीआईटी मेसरा के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो एस बिश्वास और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने भी अपने विचार साझा किये। प्रशिक्षण में अलग-अलग संस्थानों से 30 से ज्यादा प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। संयोजक डॉ आरके चटर्जी हैं। संचालन डॉ सुमना और प्रो रामनीश सिन्हा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।