व्यावसायिक नवाचार पर मौलिक स्टार्टअप विचार और प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे छात्र
बीआईटी मेसरा की इनोवेशन काउंसिल द्वारा 'बीआईटी- निशान' प्रतियोगिता 11 दिसंबर को होगी। इसमें 26 टीमों का चयन किया गया है, जो महिला और पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित स्टार्टअप विचार प्रस्तुत करेंगी। अंतिम...
रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी-बीआईटी) की ओर से एआईसीटीई आइडिया लैब, फाइनेंस क्लब (एफसी) और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (ईडीसी) के सहयोग से इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी- निशान का आयोजन 11 दिसंबर को होगा। इसमें फाइनल राउंड के लिए 26 टीमों का चयन किया गया है। चयनित टीमें एक प्रोटोटाइप उत्पाद बनाएंगी और इनोवेशन प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्पाद का प्रदर्शित करेंगी। अंतिम 8-10 टीमों का चयन किया जाएगा और उन्हें प्रोटोटाइप उत्पाद विकास और स्टार्ट-अप कंपनी पंजीकरण आदि के लिए एक लाख रुपये का फंड समर्थन मिलेगा। महिला सुरक्षा से लेकर पर्यावरण सुरक्षा पर फोकस
प्रतियोगिता में महिला सुरक्षा से लेकर पर्यावरण सुरक्षा तक पर आधारित स्टार्टअप विचार उनके प्रोटोटाइप के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें निखिल वर्मा- रुकस, किंगशुक बनर्जी- गरुड़ माइन डेटाप्लेक्स, सैकत डे- एजीआईएचआर-आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस ह्यूमनॉइड रोबोट, कनक भारती- विक वंडर्स, आर्यन गौर- सुदर्शना: महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहनने योग्य स्मार्ट सेफ्टी, अंकुर पंजवानी- विनायक, संगम कुमार यादव- एसआईआर कार, प्रांजल- लुंबनी, आयुष कुमार सिंह- रेस्तरां और होटलों के लिए कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी), शुभायु मुखर्जी- सिविक वॉइस, आदित्य राज- सेलेब्रिटाइट, प्रत्यूष मुंडा- कोर लिंक, रोहित सिंह- कॉलेज साथी, अभिषेक आनंद- साउंड गार्ड, नवीन कुमार मोदी- एमएस 903, रोनित जैन- ज्यूरिक्सएआई, पीयूष कुमार- ग्रीन ग्लाइडर, मानसी कुमारी- केले के पेड़ से बने कपड़े के पैड, आरिया कुमारी- हरफ्लो, शुभम् श्रीवास्तव- न्यूट्रीस्नैप, निशांत शर्मा- हायर बडी, तन्मय शांडिल्य- मैपिंग माइंड्स, कबीर तलाडे- बीटेक ट्रैवेलवाला, आयुष कुमार- ऑक्सी चेयर, रणधीर कुमार राज- ब्लू और यशराज वर्धन- टी नैंस, नामक स्टार्टअप प्रस्तुत करेंगे।
चयन 7 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया
फाइनल राउंड के लिए 26 टीमों का चयन सात सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया है। इसमें- मिल्टन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (संचालन), एचआर फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड, सूरज प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेक्समिन, आईआईटी, आईएसएम धनबाद, शुभम राज, सह-संस्थापक, सेरी टेक लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़, नमन मेहरोत्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, नई दिल्ली, प्रो कौशिक कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग बीआईटी मेसरा, डॉ ऋचा मिश्रा, सह-संयोजक, आईआईसी बीआईटी मेसरा, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, प्रबंधन विभाग, बीआईटी मेसरा, डॉ विनय कुमार, सहायक प्राध्यापक, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग और डॉ सुमित श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, सीएसई विभाग, बीआईटी मेसरा, शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।