Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Hosts Workshop on Pharmaceutical Co-crystallization to Enhance Research and Innovation

फार्मास्युटिकल साइंस पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

रांची में बीआईटी मेसरा के फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने फार्मास्युटिकल कोक्रिस्टलाइजेशन पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। 15 शोधकर्ताओं और 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ अशोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Dec 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा के फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा फार्मास्युटिकल कोक्रिस्टलाइजेशन फॉर टेलरिंग फिजिकोकेमिकल प्रॉपर्टीज विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन गुरुवार हुआ। इसमें 15 शोधकर्ताओं और 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीआईटी के फैकल्टी अफेयर्स के डीन डॉ अशोक शरण ने कहा कि ये शोधकर्ताओं को सशक्त बनाने और फार्मास्युटिकल विज्ञान में नवाचार को बढ़ावा देने में सहायक कदम है। उन्होंने प्रतिभागियों को उन्नत तकनीक और नवीन दृष्टिकोणों से अवगत होकर अपने वैज्ञानिक करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश दिया। कार्यशाला की चेयरपर्सन डॉ पापिया मित्रा मजूमदार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनसे सक्रिय भागीदारी और ज्ञान अर्जन के प्रति उत्साह बनाए रखने का आह्वान किया। डॉ अनिमेष घोष ने प्रतिभागियों को कार्यशाला की रूपरेखा और उद्देश्यों से अवगत कराया। पहले दिन प्रतिभागियों ने इंटरएक्टिव डिस्कशन और प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन किया। दूसरे दिन संवादात्मक सत्र होंगे, जो समापन समारोह और प्रमाणपत्र वितरण के साथ समाप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें