बीआईटी मेसरा में ब्लॉकचेन तकनीक पर अनुसंधान प्रशिक्षण
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने ब्लॉकचेन तकनीक और माइक्रोग्रिड के सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन पर अनुसंधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उभरते शोधकर्ताओं को...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की ओर से- ब्लॉकचेन तकनीक और इसका माइक्रोग्रिड के सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन में अनुप्रयोग, विषय पर अनुसंधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व (एसएसआर) नीति के तहत और डीएसटी-वित्त पोषित कोर अनुसंधान अनुदान परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य उभरते शोधकर्ताओं को ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों में ब्लॉकचेन तकनीक की परिवर्तनकारी क्षमता से परिचित कराना था। विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एएनआरएफ) से प्रायोजित इस कार्यक्रम में माइक्रोग्रिड ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों के लिए सुरक्षित डेटा एनालिटिक्स पर किए गए अग्रणी अनुसंधान को प्रस्तुत किया गया और इस क्षेत्र में शोधकर्ताओं के बीच सहयोग को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक ईईई विभाग के प्राध्यापक डॉ दीपक कुमार, ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए ब्लॉकचेन के मूलभूत सिद्धांतों और इसके विभिन्न अनुप्रयोगों, विशेष रूप से सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन, पर एक व्यापक प्रस्तुति दी। इसके बाद डॉ गौरी शंकर गुप्ता, ने भी विषय पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिभागियों ने शोध छात्र अब्दुल्ला उमर के व्यावहारिक सत्र के माध्यम से ब्लॉकचेन तकनीक के वास्तविक समय ऊर्जा प्रबंधन, पीयर-टू-पीयर ऊर्जा व्यापार और माइक्रोग्रिड के लिए इंटनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) एकीकरण, जैसे अनुप्रयोगों पर जानकारी प्राप्त की। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।