Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Hosts Innovation Competition BIT Nishan-24 Top Startup Ideas Recognized

इनोवेशन प्रतियोगिता में 10 टीमें फाइनल में पहुंचीं

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी निशान-24 का आयोजन किया। 26 टीमों में से 10 ने फाइनल में जगह बनाई। विजेताओं को स्टार्टअप्स के लिए एक लाख रुपए की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 22 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के इंस्टीट्यूशन की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने उद्यमिता विकास सेल (ईडीसी) और फाइनेंस क्लब (एफसी) के सहयोग से इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी निशान-24 का रविवार को आयोजन किया। इसमें बीआईटी मेसरा के अलावा इसके देशभर के बाहरी परिसरों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रतिभागियों के कुछ अच्छे शुरुआती चरण के स्टार्टअप विचारों की पहचान की गई। 26 टीमों में से कुल 10 टीमों ने बीआईटी निशान-24 के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विजेताओं को उनके आइडिया के बुनियादी ढांचे के समर्थन/स्टार्टअप पंजीकरण, उत्पाद विकास और कार्यान्वयन के लिए वित्तीय सहायता (प्रत्येक टीम को एक लाख रुपए), प्रदान की जाएगी। शीर्ष 10 स्टार्टअप टीमों में किंग्शुक बनर्जी के स्टार्टअप- गरुड़ माइन डाटाप्लेक्सेज को प्रथम स्थान मिला। कबीर तलाडे के स्टार्टअप- बीटेक ट्रैवेलवाला को दूसरा, अंकुर पंजवानी के स्टार्टअप- विनायक को तीसरा, अभिषेक आनंद के स्टार्टअप- साउंड गार्ड, को चौथा, प्रांजल के स्टार्टअप- लुंबनी, को पांचवां, रोनित जैन के स्टार्टअप- ज्यूरिक्स एआई को छठा, सैकत डे के स्टार्टअप- एजीआईएचआर रोबोट को सातवां, रोहित सिंह के स्टार्टअप- मेंटिवाइजर को आठवां, शुभायु मुखर्जी के स्टार्टअप- सिविक वॉइस को नौवां और आयुष कुमार के स्टार्टअप- ऑक्सी चेयर को 10वां, स्थान मिला।

बीआईटी-निशान का उद्देश्य संभावित स्टार्टअप-आइडिया की पहचान करनी है। यह विद्यार्थियों के बीच उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करता है।

निर्णायक मंडल में डॉ पीके चटर्जी- पूर्व मुख्य महाप्रबंधक, मेकॉन लिमिटेड, गितिका गोस्वामी- ग्लोबल ग्रीन जॉब्स और युवा अधिकारी, जलवायु, लिंग और सामाजिक समावेशन प्रभाग, तकनीकी वितरण विभाग का कार्यालय और कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष, नई दिल्ली, डॉ अमरेश पांडा- लीड, केआईआईटी-टीबीआई टीटीओ, केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, अमर प्रियदर्शी- प्रबंध निदेशक, वतन डिजायर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (वीडीआईपीएल) शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें