क्रिकेट की विजेता टीम सम्मानित
रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा संस्करण बुधवार को संपन्न हुआ। ऑरेंज चीता टीम ने पीके मिश्रा मेमोरियल ट्रॉफी जीती। सीनियर सेक्शन में रॉयल्स और जूनियर में डोरेमन्स...
रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण का समापन बुधवार को हुआ। इसमें बीआईटी स्टाफ वार्ड्स की जूनियर और सीनियर सेक्शन की टीमें, पास के गांवों की बच्चों की टीम और बीआईटी मेसरा की कामकाजी और गृहिणी महिलाओं की टीम शामिल थीं। पीके मिश्रा मेमोरियल ट्रॉफी, जिसे स्वर्णिमा पायल ने प्रायोजित किया था, ऑरेंज चीता टीम ने जीती। वहीं, जेवी सागर मेमोरियल चिल्ड्रन ट्रॉफी में सीनियर सेक्शन में रॉयल्स चैंपियन बनी और जूनियर सेक्शन में डोरेमन्स ने खिताब अपने नाम किया। बीआईटी मेसरा की प्रथम महिला स्निग्धा मन्ना ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में डॉ गौतम, डॉ धिमन, डॉ एस मिश्रा और डॉ घोष सहित शिक्षकगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।