Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Celebrates 70 Years of Excellence in Technical Education

बीआईटी में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

रांची के बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने 70 वर्षों का सफर पूरा किया है। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के साथ प्लेटिनम जुबली समारोह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 15 Feb 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बीआईटी में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने अपनी स्थापना के 70 वर्षों का सफर पूरा किया है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। साथ ही, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, बीआईटी मेसरा के शासी निकाय के अध्यक्ष सीके बिरला सहित अन्य गणमान्य लोग, देश-विदेश से आए पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षकगण, वैज्ञानिक, विद्यार्थी और शोधार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति संस्थान के सभागार में सुबह 11 से दिन के 12:05 बजे तक आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगी। इस आयोजन में नीति निर्माता, अकादमिक दिग्गजों की भी उपस्थिति रहेगी। इस विशेष अवसर को दर्शाने के लिए बीआईटी मेसरा ने प्लेटिनम जुबली समारोह का प्रतीक चिन्ह (लोगो) जारी किया है, जिसमें ग्रीन कैंपस दिखाया गया है। कार्यक्रम के दौरान बीआईटी मेसरा के भावी दृष्टिकोण को साझा किया जाएगा, साथ ही कई घोषणाएं की जाएंगी।

1955 में स्थापित बीआईटी मेसरा तकनीकी शिक्षा में अग्रणी

1955 में स्थापित बीआईटी मेसरा तकनीकी शिक्षा में अग्रणी रहा है। संस्थान ने वैज्ञानिकों, उद्यमियों और उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एरोस्पेस, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के साथ संस्थान ने भारत की प्रगति में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इससे पहले बीआईटी मेसरा में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा बीआईटी मेसरा ने पहले साइंस कांग्रेस का आयोजन किया था, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शामिल हुई थीं। यूजीसी से स्वायत्तता का दर्जा प्राप्त करने वाला भी बीआईटी मेसरा देश का पहला संस्थान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें