स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाली गई
78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को बुंडू में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। बिरसा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली। विभिन्न सरकारी कार्यालयों...
बुंडू, संवाददाता। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को बिरसा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, साउथ प्वाइंट, राजेन्द्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। बिरसा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। बुंडू में सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मोहन मरांडी, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी रतिभान सिंह, धुर्वा मोड़ बिरसा मूर्ति के सामने विधायक विकास मुंडा, नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासक शुभम पोद्दार, बुंडू थाने में थाना प्रभारी पंकज भूषण, महिला थाना में प्रभारी खुशबू वर्मा, पांच परगना किसान कॉलेज में प्राचार्य मुकुल कुमार, भारत माता चौक पर भारत माता पूजन के बाद प्रमोद कुमार ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पांच परगना किसान कॉलेज में सावन महोत्सव के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। स्व. रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस-2 उच्च विद्यालय मैदान में प्रशासन एकादश और विधायक एकादश के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, इसमें प्रशासन एकादश दो-एक से विजयी रहा। राधा रानी मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया, इसमें 91 यूनिट रक्तदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।